कॉलोनीवासियों ने सीसी सड़क निर्माण की मांग को लेकर विधायक कृपलानी से की मुलाकात

X
By - vijay |21 Jun 2025 6:34 PM IST
निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा वार्ड नं. 15 में गीताजंली कॉलोनी की शेष गलियों में सीसी रोड निर्माण के लिए कॉलोनी वासियों ने पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी से मुलाकात की। इस अवसर पर कॉलोनीवासियों ने विधायक कृपलानी को अवगत करवाया कि नगर परिषद द्वारा डामर की सड़क बनाई जा रही, जिसके स्थान पर सीसी रोड़ बनाया जाए। इस पर विधायक कृपलानी ने डामर सड़क कार्य रुकवाकर सीसी सड़क बनवाने के निर्देश दिये। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी एवं जिला उपाध्यक्ष रत्नेश छाजेड़ भी उपस्थित रहे।
विधायक कृपलानी से भेंट करते समय कॉलोनी क्षेत्र के मनोज डांगी, राजकुमार चपलोत, रवि मोदी, रामलाल चौधरी, अभिषेक वडारा, ललित संचेती, जिनेंद्र सिंघवी, सुनील मोदी, गौरव बाफना, करण सिंह छाजेड़ अनिल मालू आदि मौजूद रहे।
Tags
Next Story
