अतिवृष्टि से हुए किसानों के नुकसान पर कांग्रेस ने जताई चिंता, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

चित्तौड़गढ़। हाल ही में जिले में हुई अतिवृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। इस समस्या को लेकर पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र मुआयना कराकर पीड़ित किसानों को राहत दिलाने की मांग की।
जाड़ावत ने कहा कि भारी बारिश से खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। किसान का बीज, खाद और मेहनत सब बर्बाद हो चुका है। कई खेतों में अभी भी पानी भरा है, जिससे हालात और बिगड़ रहे हैं। इसके चलते किसान न केवल आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं बल्कि मानसिक तनाव का भी सामना कर रहे हैं। पशुओं के चारे का नुकसान होने से पशुपालकों की स्थिति भी गंभीर हो गई है।
📌 प्रतिनिधिमंडल ने जिले की केलझर ग्राम पंचायत के फुसरिया गांव की समस्या को भी उठाया, जहाँ अतिवृष्टि से मुख्य सड़क से जोड़ने वाली पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है। प्रशासन को इस समस्या के शीघ्र समाधान के लिए भी अवगत कराया गया।
जिला कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि गिरदावरी कराकर जल्द ही प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, सरपंच संघ अध्यक्ष रविराज सिंह जाड़ावत, मण्डल अध्यक्ष मोहनसिंह भाटी, दिनेश सोनी, कालूलाल जाट, महावीर सिंह डेलवास, संगठन महामंत्री लादूलाल धाकड़, सत्यनारायण सेन, भंवरलाल मेनारिया, नारायण धाकड़, नरेश धाकड़, धर्मेंद्र सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।
