श्री गणेश उत्सव समिति की महाआरती में कांग्रेस पदाधिकारी हुए शामिल

श्री गणेश उत्सव समिति की महाआरती में कांग्रेस पदाधिकारी हुए शामिल
X

निंबाहेड़ा |निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कनेरा में यहां दस दिवसीय गणेशोत्सव के अवसर पर ग्राम क्षेत्र में यहां स्थित अम्बेडकर सर्किल के पास कनेरा बस स्टैंड पर श्री गणेश उत्सव समिति द्वारा पांडाल में स्थापित भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा के कांग्रेसजनों ने दर्शन कर,सिद्धि विनायक की महाआरती में सम्मिलित होकर क्षेत्र में सुख,शांति,समृद्धि,उन्नति और खुशहाली की कामना करते हुए इस अवसर पर उपस्थित समस्त भगवान श्री गणेशजी के भक्तगणों एवं श्रद्धालुओं को गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

प्रारंभ में भगवान श्री गणपतिजी की महाआरती में कांग्रेसजनों के पहुंचने पर श्री गणेश उत्सव समिति,कनेरा के पदाधिकारियों द्वारा कांग्रेसजनों का उपर्णना ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर रात्रिकालीन महाआरती में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर,कनेरा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच तुलसीराम बीर,कनेरा कांग्रेस के मण्डल अध्यक्ष कमलेश बीर,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रहलाद बीर,कनेरा नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीनिवास नायमा,नवनियुक्त कनेरा मण्डल अध्यक्ष युवा कांग्रेस कन्हैया लाल मेघवाल इत्यादि उपस्थित रहे।

कनेरा श्री गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश दायमा ने जानकारी देते बताया कि कनेरा के प्रमुख चौराहो एवं स्थानों पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री गणेशजी की प्रतिमाए स्थापित की गई है।

इस अवसर पर आयोजन समिति के हर्षित खटीक,बबलू खटीक,लोकेश दायमा,दीपक गिरी,यशवंत वाल्मीकि,लखन परोचा,विशाल परोचा सहित बड़ी संख्या में श्री गणेश जी के भक्तजन उपस्थित रहे।

Tags

Next Story