कांग्रेसजनों ने आंजना की शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से किया स्वागत

कांग्रेसजनों ने आंजना की शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से किया स्वागत
X

निंबाहेड़ा, कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री बजरंग व्यायामशाला, विश्रामघाट निंबाहेड़ा द्वारा नगर में निकाली गई शोभायात्रा एवं अखाड़ा प्रदर्शन का कांग्रेसजनों ने आत्मीय स्वागत कर अभिनंदन किया।

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर कांग्रेसजनों द्वारा नया बाजार में बुधवार को शाम 6:30 बजे शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल तथा क्रेता व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल आंजना रथ में विराजित श्री बजरंग बली की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया और क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि उन्नति,खुशहाली और भाईचारा बना रहे की श्री बालाजी से कामना की तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रारंभ में नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल तथा कांग्रेसजनों के शोभायात्रा स्थल नया बाजार में पहुंचने पर श्री बजरंग व्यायामशाला विश्रामघाट समिति के पदाधिकारियों ने साफा बंधवाकर और उपर्णना ओढ़ाकर कांग्रेसजनों का स्वागत अभिनंदन किया।

Tags

Next Story