डाइट चित्तौड़गढ़ में सरस्वती माता की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह संपन्न

डाइट चित्तौड़गढ़ में सरस्वती माता की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह संपन्न
X

चित्तौड़गढ़। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) चित्तौड़गढ़ में विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूर्ण धार्मिक विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।

सुबह हवन-पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रतिष्ठा विधि पंडितों द्वारा संपन्न करवाई गई, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी व डाइट के समस्त कार्मिकों, प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने श्रद्धा भाव से सहभागिता निभाई। पूरे परिसर में भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का माहौल छाया रहा।

संस्थान के प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि “मां सरस्वती की स्थापना हमारे शिक्षण-प्रशिक्षण वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा और ज्ञान का प्रकाश बढ़ाएगी। यह प्रतिमा सभी के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगी।”

कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षकों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने इस महत्त्वपूर्ण क्षण का साक्षी बनकर अपनी श्रद्धा अर्पित की

Next Story