थाने में बंद आरोपी से मारपीट नहीं करने के बदले मांगी रिश्वत, कांस्टेबल, दलाल गिफ्तार

च‍ित्‍तौड़गढ़ (राजेश जोशी)। ज‍िले के भदेसर थाने के कांस्‍टेबल सुरेश को 15 हजार रुपए की र‍िश्‍वत राश‍ि लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार क‍िया है। इसके साथ ही एसीबी ने एक दलाल कैलाश को भी पकड़ा है। जानकारी के अनुसार थाने में बंद आरोपी के साथ मारपीट नहीं करने के बदले रिशवत मांगने की शिकायत पर एसीबी ने यह कार्रवाई की है। वहीँ इस मामले में थाना प्रभारी से भी पूछताछ किये जाने की बात भी सामने आई है।

Tags

Next Story