गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा, चालक फरार, सदर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

निम्बाहेड़ा।सदर थाना पुलिस ने रविवार को अवैध रूप से गोवंश ले जा रहे एक कंटेनर को पकड़कर बड़ी कार्रवाई की।
सदर थाना पुलिस ने गौसेवकों की सहायता से कंटेनर से गौवंश को बरामद कर श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला सुरक्षित छुड़वाया। इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।
53 गौवंशो को सुरक्षित गौशाला में छुड़वाया
सदर थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि रविवार प्रातः पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि आबकारी थाना के समीप एक लावारिस पड़े कंटेनर में गौवंश को भर रखा है, इस सूचना पर पुलिस जाप्ते ने मौके पर पहुंच कर गौसेवकों की सहायता से गौवंश को श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला में सुरक्षित छुड़वाया, इस कंटेनर में ठूस-ठूसकर कुल 53 गोवंश भरे हुए थे, जिनमें 19 गायें एवं 34 नंदी शामिल थे। इन सभी के लिए गौशाला संचालकों की ओर से चारे एवं पानी की व्यवस्था की गई।
मौके पर पशु चिकित्सक ओ.पी. मेहरा एवं चिकित्सा टीम ने घायल पशुधन का प्रारंभिक उपचार किया।
एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने लावारिस कंटेनर एवं फरार चालक के विरुद्ध राजस्थान गौवंश अधिनियम 1995 की धारा 5,6 एवं 8 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
क्षेत्र में अलग से नंदी शाला के अभाव में गायों की देखभाल पर पड़ता है असर
नगर में वर्तमान में तीन बड़ी गौशालाएं संचालित हैं, जिनमें गायों के साथ नंदी एवं बेलों को भी रखा जाता है। इससे गायों की सुव्यवस्थित देखभाल में लगातार समस्या उत्पन्न होती है। श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला में आज छोड़े गए 53 गौवंश में 34 नंदी एवं बेलों के होने के कारण अब यहां इनकी संख्या बढ़कर 100 से अधिक पहुंच गई है। इससे गायों की देखभाल की व्यवस्था पर अतिरिक्त दबाव पड़ना स्वाभाविक है।
श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला निम्बाहेड़ा के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने बताया कि क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, ऐसे में नंदी शाला की स्थापना अत्यंत आवश्यक हो गई है। उन्होंने बताया कि श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला के द्वारा जिला कलक्टर एवं प्रशासन को नंदी गौशाला खोलने का प्रस्ताव भेज रखा है, यदि इसकी स्वीकृति मिलती है तो शीघ्र ही यहां नंदी गौशाला का अलग से निर्माण करवाया जा कर नंदियों और बेलों की व्यवस्थित देखभाल की जा सकेगी।
गौसेवकों की रही प्रभावी सेवा
रविवार को प्रातः कंटेनर में गौवंश की सूचना मिलने पर निम्बाहेड़ा सहित कासोद, फाचर, मांगरोल आदि क्षेत्र के गौसेवकों ने सदर थाना पुलिस के साथ मिलकर गौवंश को श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला में सुरक्षित छुड़वाने में प्रभावी एवं सराहनीय सेवा कार्य किया। इस दौरान गौशाला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा, गौसेवक अर्जुन गुर्जर, मनोज खटीक, विष्णु वैष्णव, ललित जाट, प्रिंस अहीर, सौरभ अहीर, महेश अहीर, दिलीप मेनारिया, लोकेश मेनारिया, रणजीत सिंह, पवन मीणा, पुष्कर सालवी, शिवराज सिंह, मनोहर मीणा, राजू मीणा, अर्जुन मीणा, कोमल सिंह, नीतू मीणा, सूरज मेघवाल, योगेश, नारायण, सुमित लक्षमण, प्रतीक जैन आदि सहित भाजयुमो नगर महामंत्री चिराग मंत्री, सदर थाना पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।
