गणेश चतुर्थी पर घोसुण्डा में डांडिया महोत्सव की धूम

गणेश चतुर्थी पर घोसुण्डा में डांडिया महोत्सव की धूम
X

घोसुण्डा। नव युवक मंडल व्यामशाला देवरा बावजी भोई समाज घोसुण्डा द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति बापा का गरबा-डांडिया उत्सव धूमधाम से मनाया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक भोई ने बताया कि यह उत्सव गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चौदस तक 10 दिनों तक चलेगा।

इस अवसर पर नारायण भोई, पूरण भोई, गोविंद भोई, हीरालाल भोई, देवीलाल भोई, भुरालाल भोई, राजू भोई, कमलेश भोई, प्यारचंद भोई, भेरूलाल भोई, दिनेश भोई सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मीडिया प्रभारी कैलाशचंद्र जीनगर ने बताया कि इस गरबा-डांडिया उत्सव में समाज की मातृशक्ति और बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर भगवान गणेश की भक्ति में डांडिया खेला और पूजा-अर्चना की।

Tags

Next Story