मातृकुंडिया बांध से तुंबडिया, बनाकिया बांध को पानी देने की मांग

मातृकुंडिया बांध से तुंबडिया, बनाकिया बांध को पानी देने की मांग
X

चित्तौड़गढ़ आज तुम्बडीया,नेतावल ,छापरी,डिंडोली, सिंहपुर,सिसोदियो का सांवता,पुरोहितों का सांवता,सरोपा, लांघच,सहित अन्य गांवों के किसानों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य आजाद पालीवाल की अगुवाई में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की कि तुम्बडीया बांध जो कि लगभग पिछले 5 वर्षों से खाली है और इसका मुख्य कारण मातृकुंडिया बांध का पानी डिंडोली तालाब से होकर तुम्बडीया बांध में आने वाला पानी रुका हुआ है और किसानों की पुरानी मांग है कि कोई भी तात्कालिक व्यवस्था बनाकर या एक छोटी नहर बनाकर जो प्राकृतिक कच्ची नहर बनी हुई है उसमें मातृकुंडिया बांध का पानी डाला जाए जिससे तूम्बडिया बांध तक पानी निर्बाध रूप से पहुंच सके लेकिन सरकार और सिंचाई विभाग द्वारा लगातार किसानों की मांग पर अनदेखी की जा रही है पूर्व पंचायत समिति सदस्य आजाद पालीवाल ने कहा कि तुम्बडीया बांध लगभग आस पास के 300 गांवों में जलस्तर को बढ़ाता है और नहर के माध्यम से किसानों को पानी जाता है अन्य गांवों में इसका सेजा रहता है वर्तमान में मातृकुंडिया बांध के निरंतर गेट खुले हुए है और क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई है और सभी जलाशय भरे हुए है और सारी जलराशि इसका पानी बनास नदी में और दूसरे जिलों में पानी जा रहा है और यहां के किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है इस पानी पर किसानों का हक है और स्थानीय किसानों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। यहां वर्तमान में पानी की अत्यंत कमी है और कुआं ट्यूबवेल तालाब रीते पड़े है जलस्तर अत्यंत नीचे है और किसान आने वाले समय में बिना पानी के फसल नहीं बो सकते और पानी की कमी से उत्पादन नहीं होता है अगर प्रशासन किसानों के हित को प्राथमिकता नहीं देने के कारण प्रशासन की सुनियोजित नीति नहीं होने के कारण पानी अंतिम छोर तुम्बडीया बांध तक नहीं पहुंच रहा है।किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द अगले 15 दिनों में सरकार और सिंचाई विभाग द्वारा तत्काल मातृकुंडिया बांध का पानी नहर में डालकर तुंबडीया बांध भरने की व्यवस्था करें जिससे डिंडोली तालाब भरकर आगे तूंबडिया बांध तक पानी पहुंच सके जिससे किसानों को राहत मिल सके किसान शंकर लाल जाट अनिल जाट ने कहा कि पूर्व में भी आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया गया और आश्वासन दिया गया कि इस बारिश के सीजन में पानी टुंबडिया बांध तक पहुंच जायेगा लेकिन आज तक पानी तो क्या उसकी योजना भी मूर्त रूप नहीं ले सकी। सरकार और प्रशासन की इस उदासीनता से किसान आक्रोशित है किसानों ने चेतावनी दी कि अगर किसानों की मांग को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में धरना प्रदर्शन चक्का जाम और भूख हड़ताल की जाएगी। इस मौके पर गुलाब चंद शर्मा, डालचंद शर्मा, कालू राम शर्मा,शंकर लाल शर्मा,संजय जाट,मदन लाल जाट,अम्बा लाल शर्मा,अनिल जाट,कैलाश शर्मा,नानूराम अहीर,नारू लाल जटीया, मुकेश मदानीया, रामरतन गाडरी,नाना लाल शर्मा,सुरेश पुनिया,देवी लाल अहीर,राधेश्याम कुमावत, पप्पू ओझा,आदि किसान उपस्थित थे।

Tags

Next Story