डाइट चित्तौड़गढ़ में पांच दिवसीय द्वितीय ई-कंटेंट कार्यशाला सम्पन्न: विद्यार्थियों के लिए अभिनव डिजिटल कंटेंट हुए तैयार

डाइट चित्तौड़गढ़ में पांच दिवसीय द्वितीय ई-कंटेंट कार्यशाला सम्पन्न: विद्यार्थियों के लिए अभिनव डिजिटल कंटेंट हुए तैयार
X

चित्तौड़गढ़ । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) द्वारा पांच दिवसीय ई-कंटेंट निर्माण कार्यशाला का सफल आयोजन 8 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ संस्थापन अधिकारी राकेश सुखवाल ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रभागाध्यक्ष नीलम प्रजापति ने अपने संबोधन में डिजिटल शिक्षा के बढ़ते महत्व और ई-कंटेंट निर्माण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

इस प्रशिक्षण के दौरान चयनित शिक्षकों द्वारा कक्षा 3 के हिंदी विषय पर आधारित विभिन्न अध्यायों के आकर्षक एवं उपयोगी ई-कंटेंट तैयार किए गए। इसमें वीडियो लेसन, ऑडियो नैरेशन, गतिविधि-आधारित प्रस्तुतियाँ तथा इंटरैक्टिव शिक्षण सामग्री शामिल रही, जो विद्यार्थियों के सीखने को अधिक रोचक व प्रभावी बनाएगी।

डिजिटल दक्ष शिक्षक अभिषेक चौधरी ने शिक्षकों को कंटेंट प्लानिंग, स्क्रिप्ट लेखन, रिकॉर्डिंग तकनीक, एडिटिंग तथा कॉपीराइट-फ्री संसाधनों के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए उच्च गुणवत्ता वाले ई-कंटेंट विकसित किए।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य राकेश कुमार पारीक ने निर्मित ई-कंटेंट की समीक्षा करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ शिक्षण-सीखने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाती हैं और विद्यार्थियों के लिए नवाचारपूर्ण सीखने के अवसर प्रदान करती हैं।

कार्यशाला में सत्यनारायण वैष्णव, लविशा गर्ग, महेश कुमार शर्मा, जसवंत सिंह यादव, गणेश दास साधु, रामलाल शर्मा, राजेन्द्र सिंह चारण, जगदीश वैष्णव, संध्या चारण, विजय राम चौधरी, धर्मराज जाट, गौरव पांचल, कृतिका चौमाल, शिव लाल अहीर, पवन कुमार स्वर्णकार, कृष्णा कच्छावा, मुकुल शर्मा, रोहित खोईवाल, अनिल काबरा सहित अन्य चयनित शिक्षकों ने सहभागिता की।

Tags

Next Story