मोहर मंगरी निवासी रजाक पठान की निशक्तजन पेंशन हाथों-हाथ स्वीकृत

X
By - vijay |20 March 2025 5:24 PM IST
चित्तौड़गढ़, । मोहर मंगरी निवासी 40 वर्षीय रजाक पठान पिता सलीम पठान की निशक्तजन पेंशन अब हाथों-हाथ स्वीकृत की गई है। रजाक पठान ने बताया कि उनके पास जीवन यापन के लिए कोई स्थिर आमदनी का स्रोत नहीं था। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत उन्हें यह पेंशन स्वीकृत हुई है, जिससे उन्हें अपने रोजमर्रा के खर्चों में आर्थिक मदद मिलेगी।
नगर परिषद आयुक्त राम किशोर मेहता ने इस प्रक्रिया को शीघ्र और प्रभावी ढंग से पूरा करते हुए सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति की, जिससे रजाक पठान की पेंशन हाथों-हाथ स्वीकृत हो गई। साथ ही, इनके बच्चों को पालनहार योजना में पेंशन हेतु जुड़वाने के लिए निर्देशित किया गया।
पेंशन मिलने पर रजाक पठान ने केन्द्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पेंशन उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण सहारा साबित होगी।
Tags
Next Story
