रावल समाज की 10वी क्रिकेट प्रतियोगिता पर चर्चा

चित्तौड़गढ़ । रावल समाज की 10वी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है जिस में 16 टीम भाग लेगी। उक्त प्रतियोगिता राम जानकी मंदिर घोसुंडा में आयोजित की जाएगी। जिसमें राम जानकी मंदिर घोसुंडा ट्रस्ट अध्यक्ष पप्पू रावल उखलिया उपाध्यक्ष संदीप रावल , दौलत पूरा सचिव विशाल घोसुंडा , कोषाध्यक्ष भेरू लाल जी जितावल , सचिव सुरेंद्र रावल दौलत पूरा शिव लाल काना शुभम राहुल रवि विक्रम , रावल समाज के खिलाड़ी मौजूद थे आयोजन रावल समाज राम जानकी मंदिर घोसुंडा द्वारा किया जाएगा।

Next Story