जिला एथेलेटिक संघ चित्तौड़गढ़ खेलो इंडिया जिला महिला एथलेटिक्स लीग 14 से

चित्तौड़गढ़ । जिले में 14 नवंबर से खेलो इंडिया महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन होगा इसमें जिले के अण्डर-16 एवं अण्डर-14 के खिलाड़ी भाग ले सकेगी। आयोजन भारत सरकार के खेलो इंडिया टैलेंट सर्च के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण व भारतीय एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में होगा।

जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष सोमेश त्यागी ने बताया कि 14 नवंबर को सुबह 10ः00 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम के ट्रैक पर प्रतियोगिता होगी। चयनित खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेगी। लीग के संचालक व तकनीकी पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी एथलेटिक्स संघ के अधिकृत अधिकारी निभाएंगे। ये इवेंट होंगे-अंडर 14 बालिका वर्ग में ट्राईथलोन-ए 60 मीटर दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद, ट्राईथलोन बी-60 मीटर लंबी कूद बेेक-थ्रो (एक किलोग्राम गोला) ट्राईथलोन-सी 60 मीटर लंबी कूद 600 मीटर दौड़ होगी।

अंदर 16 में 60 मीटर दौड़ 600 मीटर दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद गोला फेक तस्करी फेक तथा भाला फेक इवेंट होंगे।

एथेलेटिक्स को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, फोटोग्राफ, ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर के साथ एन.एस.आर.ए.एस.पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिला संघ संयुक्त सचिव कमल सिंह चुंडावत ने बताया कि अंडर 14 की बालिका आयु 21 दिसंबर 2011 से 20 दिसंबर 2013 तथा अंडर 16 में 21 दिसंबर 2009 से 20 दिसंबर 2011 के बीच आयु वर्ग की केवल बालिका एथेलेटिक्स भाग ले सकेगी।

Next Story