जिला कलक्टर आलोक रंजन ने ली बैंक प्रतिनिधियों की बैठक

चित्तौड़गढ़,। जिले में केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से वित्तीय समावेश को लेकर आगामी सोमवार से सभी ग्राम पंचायतों में विशेष बैंक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के प्रभावी संचालन एवं योजना क्रियान्वयन को लेकर जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न बैंक प्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना(PMJDY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), अटल पेंशन योजना(APY), निष्क्रिय खातों के लिए KYC पुनः सत्यापन तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई तथा आगामी शिविरों की रणनीति पर चर्चा की गई।

जिला कलक्टर ने बताया कि सोमवार से ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का शुभारंभ किया जाएगा, जहां पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। शिविरों में बायोमेट्रिक सत्यापन, खाता खोलना, बीमा नामांकन, पेंशन योजना में पंजीयन एवं पीएम किसान योजना की ई-केवाईसी/सत्यापन जैसी सेवाएं दी जाएंगी।

जनधन योजना (PMJDY):

एक मूल बचत बैंक खाता (Basic Savings Bank Account) खोला जाता है, विशेषकर उन लोगों के लिए जिनका पहले से कोई खाता नहीं है।खाताधारक को न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की कोई आवश्यकता नहीं होती है।PMJDY खातों में जमा धनराशि पर ब्याज भी मिलता है।रुपे डेबिट कार्ड (RuPay Debit Card) प्रदान किया जाता है।रुपये कार्ड के साथ 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है (28 अगस्त 2018 के बाद खोले गए नए खातों के लिए यह कवर 2 लाख रुपये तक है)।पात्र खाताधारकों को ₹10,000 तक की ओवरड्राफ्ट (OD) सुविधा उपलब्ध है।✅ PMJDY खाते प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) हेतु पात्र हैं|

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY):: 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों के लिए ₹436 वार्षिक प्रीमियम में किसी भी कारण से मृत्यु पर ₹2 लाख का जीवन बीमा कवरेज उपलब्ध कराया जाता है। यह एक एक वर्षीय नवीकरणीय बीमा योजना है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY): 18 से 70 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों के लिए ₹20 वार्षिक प्रीमियम में दुर्घटना बीमा उपलब्ध है, जिसमें मृत्यु या पूर्ण विकलांगता पर ₹2 लाख,आंशिक विकलांगता पर ₹1 लाखका बीमा कवर प्रदान किया जाता है।

अटल पेंशन योजना(APY): असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद ₹1000 से ₹5000 तक की मासिक पेंशन। मासिक योगदान (18 वर्ष आयु पर प्रवेश) Rs 42 to Rs 210. योजना में पति-पत्नी दोनों नामांकन कर सकते हैं। ग्राहक की मृत्यु की स्थिति में पेंशन जीवनसाथी को दी जाती है। दोनों की मृत्यु के बाद नॉमिनी को जमा राशि दी जाती है। खाते से ऑटो डेबिट (Auto Debit) के माध्यम से मासिक योगदान लिया जाता है। योजना PFRDA (Pension Fund Regulatory and Development Authority) द्वारा संचालित की जाती है।

डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव एवं शिकायत निवारण जागरूकता सत्र:

• प्रत्येक शिविर में बैंक द्वारा जागरूकता सत्र।

• ब्याज रहित छोड़ दी गई जमा राशि (Unclaimed deposits) को प्राप्त करने की जानकारी भी दी जाएगी।

पीएम किसान योजना: पात्र किसानों को ₹6000 वार्षिक आर्थिक सहायता; योजना में पंजीकरण व सत्यापन पर विशेष जोर।

15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सरकारी योजनाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बैंक कर्मियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने सभी बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि शिविरों को केवल औपचारिकता न बनाएं, बल्कि हर पात्र व्यक्ति तक योजना पहुंचे यह सुनिश्चित करें। उन्होंने व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सहयोगी वातावरण तैयार करने पर भी बल दिया।

बैठक में प्रशिक्षु आईएएस रविन्द्र मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विनय पाठक, उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल, अग्रणी जिला प्रबंधक परेश टांक, नाबार्ड डीडीओ महेंद्र दुडीतथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Next Story