रावतभाटा परमाणु बिजली घर में रेडिएशन इमरजेंसी को लेकर जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने ली अधिकारियों की बैठक

चित्तौड़गढ़ | देश में उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए राष्ट्रीय महत्व के रावतभाटा परमाणु बिजली घर में रेडिएशन इमरजेंसी एवं सुरक्षा उपायों को लेकर जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने अधिकारियों की बैठक ली।
रावतभाटा मुख्यालय पर बुधवार को आयोजित मार्क ड्रिल एवं ब्लैक आउट के पश्चात देर रात्रि को जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने परमाणु बिजली घर में स्थल निदेशक, सीआईएसएफ के कमांडेंट सहित आला अधिकारियों की बैठक ली एवं आपात स्थिति में किए जाने वाले विभिन्न उपायों की समीक्षा की।
जिला कलक्टर ने इस अवसर पर आम लोगों को आपातकाल में सूचना देने के लिए प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे एवं ऑडियो सिस्टम लगाने पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय महत्व की जगह है और वर्तमान में उपजी परिस्थितियों को देखते हुए सुरक्षा सर्वोपरि है । उन्होंने परमाणु रेडिएशन से आम लोगों को बचाने, सुरक्षा उपायों एवं इमरजेंसी के दौरान सुरक्षा उपकरणों आदि पर भी विस्तार से चर्चा की । उन्होंने न्यूक्लियर फ्यूल कांपलेक्स की आवासीय कॉलोनी में सुरक्षा उपायो सहित आम लोगों की सुरक्षा, चिकित्सा आदि की जानकारी ली ।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने सुरक्षा के तमाम उपाय रखने, रेडिएशन यदि प्लांट से बाहर आता है तो उसे किस प्रकार निपटाना है आदि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में तैयारी रखना जरूरी है ताकि किसी अनहोनी की संभावना शून्य रहेगी। इस अवसर पर परमाणु संयंत्र के स्थल निदेशक शरत कुमार ने इमरजेंसी के दौरान किए जाने वाले विभिन्न उपायों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सीआईएसएफ के कमांडेंट सहित अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद कुमार मल्होत्रा एवं आला अधिकारी उपस्थित रहे।