जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने ली बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक

जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने ली बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक
X

राजसमंद, । जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में बजट घोषणाओं 2024-25 एवं 2025-26 की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों से प्रत्येक योजना की वर्तमान स्थिति, प्रगति एवं क्रियान्वयन को लेकर जानकारी ली गई और सभी कार्यों को तय समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, मुख्य आयोजना अधिकारी संजय शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत बिंदल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि बजट घोषणाओं के माध्यम से आमजन को लाभ पहुंचे और योजनाओं का प्रभाव जमीनी स्तर तक नजर आए। इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक योजना का प्रभावी क्रियान्वयन और पारदर्शिता आवश्यक है।

बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा बजट घोषणाओं की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की गई। सार्वजनिक निर्माण विभाग की घोषणाओं के तहत केलवा से आमेट, मादरी से लसानी ताल वाया आमेट–देवगढ़, चारभुजा से सेवंत्री तथा बडारडा पुठिया से फरारा महादेव तक कुल 70 से अधिक किलोमीटर सड़कों के निर्माण, सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण कार्यों की समीक्षा की गई। ऊर्जा विभाग की घोषणाओं में भीम क्षेत्र के धांसरिया एवं जालपा में 33/11 केवी जीएसएस के निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई।

स्वायत्त शासन विभाग की घोषणाओं के तहत नाथद्वारा में शहरी सफाई, ठोस कचरा प्रबंधन एवं जलापूर्ति विस्तार हेतु तीन वर्षीय योजना की तैयारियों की जानकारी ली गई। पर्यटन विभाग द्वारा पिपलांत्री को इको-टूरिज्म के रूप में विकसित करने की योजना, चिकित्सा विभाग के तहत आत्मा व सांगठकला में उप स्वास्थ्य केंद्रों को पीएचसी में क्रमोन्नत करने एवं जिला चिकित्सालय में बेड क्षमता वृद्धि की स्थिति पर चर्चा हुई।

उच्च शिक्षा विभाग की घोषणाओं में भीम महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय की स्थापना, पशुपालन विभाग द्वारा नाथद्वारा में नवीन प्रोटीन पशु आहार संयंत्र की स्थापना, एवं जल संसाधन विभाग के तहत दातो का देव, भोपाल सागर, सांगठ बांध, कुंडेली एवं चावण्डिया नहर से जुड़ी सिंचाई परियोजनाओं तथा एनीकट मरम्मत कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसी तरह से अन्य समस्त बजट घोषणाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए कलक्टर ने दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन योजनाओं पर अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है अथवा अधूरे हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाए और इस संबंध में साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाएं सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब हैं और इनका त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन सरकार की प्राथमिकताओं में है।

Tags

Next Story