मण्डला चारण में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल, 25 परिवाद प्राप्त, कई मामलों का मौके पर निस्तारण

मण्डला चारण में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल, 25 परिवाद प्राप्त, कई मामलों का मौके पर निस्तारण
X


चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को निंबाहेड़ा उपखंड की मण्डला चारण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के दौरान कुल 25 परिवाद प्राप्त हुए।

रात्रि चौपाल में उपखंड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को जिला कलक्टर द्वारा मोमेंटो एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा भावना गोस्वामी से जिला कलक्टर एवं उपखंड अधिकारी ने संवाद किया तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा से संबंधित जानकारी देते हुए नियमित अध्ययन एवं सामान्य ज्ञान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।

जिला कलक्टर ने विद्यालय के समीप से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन को हटाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। भूमि विवाद से जुड़े प्रकरणों में गलत खसरा नंबरों के शुद्धिकरण हेतु राजस्व विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

ग्राम पंचायत स्तर पर पट्टों से संबंधित प्रकरणों पर विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए। गोस्वामी समाज के श्मशान घाट की चारदीवारी निर्माण हेतु प्रस्ताव भिजवाने एवं भूमि आवंटन की कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। ग्रामीणों द्वारा डामर प्लांट हटाने की मांग पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए। साथ ही विद्यालय की चारदीवारी निर्माण के लिए भी प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।

प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी से जुड़े मिसिंग लिंक, भूमि प्रकरण सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की अलग-अलग बैठकें भी ली गईं।

रात्रि चौपाल के दौरान उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार घनश्याम, विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ताराचंद, जल संसाधन विभाग से राजकुमार शर्मा सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Next Story