जिला कलक्टर ने गंगरार में अटल जन सेवा शिविर का किया निरीक्षण एवं जनसुनवाई

जिला कलक्टर ने गंगरार में अटल जन सेवा शिविर का किया निरीक्षण एवं जनसुनवाई
X

चित्तौड़गढ़, । जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को उपखण्ड गंगरार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय अटल जन सेवा शिविर का औचक निरीक्षण किया एवं जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याओं का समाधान किया। जनसुनवाई में 15 से अधिक परिवादी उपस्थित हुए, जिनसे जिला कलक्टर ने सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं। इस दौरान माताजी का खेड़ा निवासी मांगी, जो बौनापन एवं डाउन सिंड्रोम जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, का मामला प्रमुख रहा। उनकी बायोमेट्रिक पहचान (फिंगर प्रिंट एवं आईरिस स्कैन) संभव न होने के कारण उनके परिवार को राशन सामग्री नहीं मिल पा रही थी। जिला कलक्टर ने इस पर विशेष संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल समस्या का निस्तारण कराया। साथ ही उन्होंने खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के उच्च अधिकारियों से संवाद कर राज्य स्तरीय समाधान की पहल की।

जनसुनवाई के उपरांत जिला कलक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अतिवृष्टि एवं फसल खराबे की जानकारी लेकर प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र गिरदावरी कर नियमानुसार दर्ज करने के निर्देश दिए। आगामी 17 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले ग्रामीण सेवा शिविरों हेतु विभागवार कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई।

समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने गंगरार क्षेत्र से जुड़ी कई महत्त्वपूर्ण योजनाओं एवं प्रस्तावों की प्रगति की समीक्षा की, जिनमें गंगरार बायपास, रघुनाथपुरा जीएसएस, अटल पथ गंगरार, ओपन जिम, 9 मील सड़क, बस्सी–साडास सड़क, विद्युत आपूर्ति सुधार, पेंशन एवं पालनहार योजना, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण आवास योजना आदि शामिल रहे। साथ ही, एनएचआई द्वारा निर्माणाधीन ओवरब्रिज, सर्विस लेन की स्थिति, रेलवे ओवरब्रिज/अंडरब्रिज निर्माण तथा सड़कों से गोवंश को हटाकर सुरक्षित गौशालाओं में भेजने एवं उनके गले में रिफ्लेक्टर लगाने संबंधी कार्यों पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके बाद जिला कलक्टर ने सीएचसी गंगरार का औचक निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने जननी वार्ड, आयुष्मान केंद्र, नवीन ट्रॉमा सेंटर सहित समस्त परिसर का गहन अवलोकन कर मरीजों, प्रसूताओं, परिजनों एवं सीएचसी प्रभारी से संवाद किया।

अंत में, जिला कलक्टर रीको सोनियाणा पहुंचे, जहाँ राज्य सरकार की बजट घोषणा अंतर्गत प्रस्तावित सिरेमिक जोन की प्रगति देखी एवं आरएम रीको संदीप पवार से चर्चा की। उन्होंने पुलिस प्रशासन को भी नियमानुसार सहयोग करने के निर्देश दिए।

इस दौरान कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह राजावत, विकास अधिकारी देवीलाल बलाई, उप तहसीलदार राम प्रसाद खटीक, थाना अधिकारी दुर्गा प्रसाद दाधीच सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story