भादसोड़ा में जिला कलक्टर ने व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

भादसोड़ा में जिला कलक्टर ने व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
X

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आज भादसोड़ा क्षेत्र के विभिन्न राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिला कलक्टर ने तहसील कार्यालय भादसोड़ा का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील कार्यालय में संचालित सभी प्रविष्टियों एवं अनुभागों की कार्यप्रणाली का सूक्ष्म अवलोकन कर कार्य में पारदर्शिता एवं दक्षता लाने के निर्देश दिए। साथ ही उप तहसील परिसर में साफ-सफाई, सुव्यवस्था एवं कार्यालय भवन के रंग-रोगन के लिए भी निर्देशित किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादसोड़ा के निरीक्षण के दौरान निशुल्क दवा वितरण केंद्र, वार्ड, स्टोर एवं सभी चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। मरीजों एवं उनके परिजनों से संवाद करते हुए उन्होंने चिकित्सा सेवाओं में गुणवत्ता सुधार के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिए।

जिला कलक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालाब परिसर भादसोड़ा का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी पढ़ाई से संबंधित प्रश्न पूछे तथा उनकी शंकाओं का समाधान किया। कक्षा 10वीं व 11वीं के कक्षाओं में जाकर उन्होंने अध्यापन कार्य करवाया तथा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विद्यार्थियों का मूल्यांकन भी किया। निरीक्षण के नायब तहसीलदार दौरान शिव शंकर पारिख सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने भादसोड़ा स्थित इंद्र मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया और तत्काल सीएमएचओ को मेडिकल स्टोर की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए।

यूआईटी कार्यालय का निरीक्षण

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने यूआईटी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से भूमि संबंधी कार्य, दुर्ग विकास कार्य तथा अन्य चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। कलक्टर ने सभी प्रक्रियाओं की ई फाइलिंग, कार्यालय में ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली लागू करने तथा सुरक्षा एवं निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने यूआईटी क्षेत्राधिकार, मास्टर प्लान तथा अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी ली और समयबद्ध एवं प्रभावी कार्य निष्पादन के लिए निर्देशित किया। इस दौरान अंशुल आमेरिया सहित यूआईटी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story