जिला कलक्टर ने किया जिला हॉस्पिटल का निरीक्षण
चित्तौड़गढ़,। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आज बुधवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने कहा कि चिकित्सालय की व्यवस्था पर काफी सुधार है, इसको लेकर उन्होंने खुशी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जयसिंह मीणा, डॉ. अनीश जैन, मनीष वर्मा सहित अन्य चिकित्सा स्टाफ उपस्थित रहा। उन्होंने पीएमओ कार्यालय की उपस्थित की पंजिका की जांच भी की।
जिला कलक्टर ने बारी-बारी सभी वार्डों में जाकर निरीक्षण किया जिसमें आइसोलेशन, आईसीयू, थैलेसीमिया वार्ड, सर्जिकल वार्ड, मेल और फीमेल वार्ड, ओपीडी, नेत्र वार्ड, भोजन शाला सहित सभी वार्डों में जिला कलक्टर ने मरीजों से वार्तालाप की एवं चिकित्सालय का फीडबैक लिया। जिला कलक्टर ने मरीजों से दवाइयां की उपलब्धता के बारे में पूछा। उन्होंने थैलेसीमिया वार्ड उपचार करा रही कॉलेज की छात्रा से वार्तालाप की। जिसमें बालिका ने कहा कि अब चिकित्सालय में पहले की तुलना में अच्छी सुविधा मिल रही है। जिला कलक्टर का चिकित्सालय परिसर में साफ सफाई पर विशेष फोकस रहा। उन्होंने सभी से अपील की सभी अपना ध्यान रखें घर के आसपास साफ सफाई रखें। उन्होंने चिकित्सालय में कार्यरत संविदा कर्मियों की जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने पीएमओ से ओपीडी के बारे में जानकारी ली जिसमें पीएमओ ने बताया कि चार से पांच काउंटर बढ़ा दिए गए हैं, जिसमें मरीजों की भीड़ बट गई है और किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है तथा दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।