शहर सेवा शिविर के तहत जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

चित्तौड़गढ़, । जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शहऱ सेवा शिविर का 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान को लेकर आज बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि अभियान का उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाना है, जिसके लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी से कार्य करना होगा।
जाली बावड़ी क्षेत्र से हटेंगे पुराने भवन
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने जाली बावड़ी क्षेत्र में जर्जर और पुराने भवनों को डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय भवन की वैधता की जांच कराने, साथ ही दुर्ग पर जाने वाले मार्ग से अतिक्रमण हटाने, आवारा पशुओं को हटाने और नियमित सफाई व्यवस्था बनाए रखने पर बल दिया गया।
चंद्रलोक सिनेमा के पास खाली पड़ी जमीन पर असामाजिक गतिविधियों को रोकने और व्यवस्थित उपयोग के लिए नगर परिषद को शीघ्र बाउंड्री निर्माण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को सौंदर्यीकरण कर स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ बनाया जाए।
कपासन चौराहे से हटेगा अतिक्रमण, सड़क होगी दुरुस्त
कलक्टर ने कपासन चौराहे से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, कपासन से चंदेरिया तक क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र कराए जाने पर जोर दिया।
गौशाला और बाईपास क्षेत्र में व्यवस्था सुधार
निरीक्षण के दौरान गौशाला के बाहर सड़क पर चारा डालने की अव्यवस्था को तत्काल बंद करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बाईपास मार्ग पर पड़े पत्थरों और खड़ी गाड़ियों को हटाकर मार्ग को सुरक्षित और सुचारु बनाने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर परिषद प्रशासक, अतिरिक्त जिला कलक्टर, विनोद मल्होत्रा, तहसीलदार और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
कलक्टर आलोक रंजन ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गंभीरता से सुधारात्मक कदम उठाएँ। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शहर चलो अभियान के अंतर्गत सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि आमजन को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें और शहर स्वच्छता, यातायात व सौंदर्यीकरण के क्षेत्र में एक उदाहरण प्रस्तुत कर सके।
