जिला कलक्टर ने किया स्काउट गाइड स्टीकर का विमोचन

जिला कलक्टर ने किया स्काउट गाइड स्टीकर का विमोचन
X

चित्तौड़ग-सजय़:-ंउचय भारत स्काउट व गाइड के 75 वर्ष पूर्ण होने एवं स्थापना दिवस केे अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन व जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने स्काउट गाइड फ्लैग स्टीकर का विमोचन कर बिक्री का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कब-ंउचयबुलबुल, स्काउट-ंउचयगाइड, रोवर-ंउचयरेंजर, स्काउटर/गाइडर, पदाधिकारियों एवं समस्त

स्काउट गाइड सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें प्रदान की। राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी संगठन को आर्थिक सम्बल

प्रदान करने के लिए समस्त राज्यों के माध्यम से स्टीकर बिक्री अभियान चलाकर सहयोग रा-िरु39या प्राप्त

की जाती है, जिसका उपयोग विभिन्न आपदाओं, रा-ुनवजयट्रीय स्तरीय गतिविधियों में किया जाता

है।

स्टीकर विमोचन के अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि वर्तमान समय मंें

छात्र-ंउचयछात्रओं के लिये स्काउट गाइड गतिविधि बहुत जरूरी है। स्काउट गाइड

गतिविधियों के माध्यम से छात्र-ंउचयछात्राओं में अनुशासन, स्वाबलम्बन, साहस, समाज सेवा व

राष्ट्रप्रेम जैसे गुणों का विकास होता है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने स्टीकर

विमोचन कर सभी को शुभकामनाये प्रदान की । उन्होंने अपने स्कूली जीवन को याद

करते हुये बताया कि वे भी बचपन में स्काउट रहे हैं और उन्हें स्काउट गाइड

गतिविधि बहुत पसन्द है। इस अवसर पर अति. जिला कलक्टर राम चन्द्र खटीक, अति. पुलिस अधीक्षक सरिता

सिंह, उपखण्ड अधिकारी चित्तौड़ग-सजय़ बीनू देवल, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश

पुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी मा./प्रा. शिक्षा राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा अपने अपने

कार्यालय में स्टीकर विमोचन किया गया ।

चन्द्र शंकर वास्तव, सी.ओ. स्काउट चित्तौड़ग-सजय़ ने बताया कि स्काउटिंग के

जनक लार्ड बेडेन पॉवेल द्वारा 29 जुलाई से 09 अगस्त 1907 तक ब्राउन-ंउचयसी द्वीप लंदन में

20 बालकों के साथ प्रथम प्रयोगात्मक शिविर के सफल आयोजन के बाद स्काउट

आन्दोलन विश्व के कौने-ंउचयकौने में फैलने लगा। आजादी के बाद भारत दे-रु39या में 07

नवम्बर 1950 को हिन्दुस्तान स्काउट एसोसिए-रु39यान और ब्वॉय स्काउट एसोसिए-रु39यान मिलकर एक

हो गये और इस नए संगठन का नाम भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रखा गया। तब से भारत

स्काउट गाइड संगठन द्वारा प्रतिवर्ष 07 नवम्बर को स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता

है। स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय चित्तौड़ग-सजय़ कार्यालय पर रात्रि को दीपदान एवं

आतिशबाजी का कार्यकम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय संघ चित्तौड़ग-सजय़ सचिव पंकज द-रु39याोरा, पूर्व सचिव राजकुमार

सुखवाल, हेमेन्द्र कुमार सोनी, गोवर्धन लाल आचार्य, अमृत लाल चंगेरिया, भूरा लाल

शर्मा, रामेश्वर लाल अहीर, शिवराज गोस्वामी, कैलाश चन्द्र अहीर, सीनीयर रोवर पवन माली,

रौनक लखारा, नरेश गुर्जर, निर्मल सिंह तंवर, भगत भूल, रेंजर पुरवाई कुमावत, गाइड

रिम-िहजयम पारीक, दुर्गा योगी, कृतिका गोस्वामी, राजलक्ष्मी आदि उपस्थित थे।

Next Story