आकोला में ग्राम उत्थान शिविर का जिला कलक्टर ने किया अवलोकन

आकोला में ग्राम उत्थान शिविर का जिला कलक्टर ने किया अवलोकन
X

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शनिवार को भूपालसागर उपखण्ड के आकोला नगर पालिका कार्यालय में आयोजित ग्राम उत्थान शिविर का अवलोकन किया।

राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों, पशुपालकों एवं आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान गांव स्तर पर ही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गिरदावर सर्किल स्तर पर विशेष ग्राम उत्थान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आकोला में यह शिविर आयोजित हुआ।

शिविर में कृषि विभाग, पशुपालन, चिकित्सा, शिक्षा, उद्योग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और किसानों एवं आमजन से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी आवेदन भी प्रस्तुत किया गया।

जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों से शिविर में प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों की जानकारी ली तथा उनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्री महेश गगोरिया, तहसीलदार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Tags

Next Story