जिला कलक्टर 16 को राशमी के नेवरिया ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल मे करेंगे जनसुनवाई
चित्तौड़गढ़ । जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में 16 जनवरी को राशमी पंचायत समिति की नेवरिया ग्राम पंचायत मे रात्रि चौपाल-जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
प्रभारी अधिकारी निरीक्षण रामचंद्र खटीक ने बताया कि राशमी के नेवरिया मे होने चौपाल से पूर्व उपखण्ड, तहसील कार्यालय का निरीक्षण भी करेंगे तथा रात्रि चौपाल में समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहकर आमजन की समस्या सुनेंगे तथा हाथों हाथ निस्तारण किया जायेगा ।
Next Story