जिला कलक्टर मई माह मे पांच जगह करेंगे रात्रि चौपाल

By - vijay |27 April 2025 9:25 PM IST
चित्तौड़गढ़,। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता मे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन को अधिक सशक्त एवं जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से मई माह मे जिले मे पांच अलग- अलग स्थानों पर रात्रि चौपाल का आयोजित कर जनसुनवाई कि जाएगी।
प्रभारी अधिकारी रामचंद्र खटीक ने बताया कि जिला कलक्टर एक मई गुरुवार को गंगरार उपखण्ड के सादी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर, 8 मई गुरुवार को चित्तौडग़ढ़ उपखण्ड के अभयपुरा,15 मई गुरुवार को कपासन के मूंगाना, 22 मई गुरुवार को डूंगला के चिकारडा एवं 28 मई बुधवार को भैंसरोडगढ़ के कुशलगढ़ मे जनसुनवाई आयोजित कि जाएगी।
उन्होंने बताया कि इन सभी रात्रि चौपाल में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। चौपाल के दौरान आमजन की समस्याओं को सुना जाएगा और उनके समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Next Story
