बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के लिये समन्वित रूप से कार्य करें जिला कलक्टर

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के लिये समन्वित रूप से कार्य करें जिला कलक्टर
X

चित्तौडगढ | जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जिले में संचालित बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने हेतु सभी को समन्वित रूप से कार्य करने हेतु निर्देशित किया ।

जिला कलक्टर ने बुधवार को जिला कलक्ट्रेट में आयोजित जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाल विवाह रोकथाम हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग, राजस्व विभाग एवं अन्य विभाग जिनके ग्राम स्तर पर कार्मिक है, वे सभी विभाग अपने कार्मिकों को पाबन्द करे कि उनके कार्यक्षेत्र में कोई भी बाल विवाह नहीं हो एवं यदि किसी भी स्थान पर बाल विवाह की आशंका हो तो तुरन्त संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी-पुलिस अधिकारी एवं अन्य उच्चाधिकारियों को सूचित करे । बाल विवाह रोकथाम हेतु जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, समाज सेवियों का भी सहयोग लिया जावे। इस कार्य में सभी विभाग आपस में समन्वय कर एकजुट होकर कार्य करें। इस हेतु स्वयंसेवी संस्थओ की भी सहभागिता सुनिश्चित की जावे ।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने कहा कि गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर बाल विवाह के दुष्परिणामों से जन सामान्य को अवगत कराने के साथ-साथ निर्धारित विवाह आयु सीमा के उपरान्त विवाह करने पर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विवाह अनुदान, सहायता योजनाओं से भी ग्रामीणों को अवगत करावें ताकि वे बाल विवाह नहीं करने हेतु स्वतः ही प्रेरित हों ।

विभाग के सहायक निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल ने जिले में संचालित बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत अब तक आयोजित गतिविधियों एवं जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति से अवगत कराया ।

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से, शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत संचालित गतिविधियों की जानकारी देते हुए आगामी दिनों में उनके क्षेत्र में बाल विवाह नही हो, इसलिये जनजागरूकता अभियान के साथ-साथ उनके कार्यक्षेत्र में कोई बाल विवाह न हो, इस हेतु भी प्रयासरत है।

बैठक में बाल कल्याण समिति के सदस्य ओम प्रकाश लक्षकार, नीता लोट, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, लोकेश सोनी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

अधिकारी डॉ.जी.एस. चावला, अधीक्षक चन्द्र प्रकाश जीनगर, श्रम निरिक्षक मुकेश बुनकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के विकास खटीक, आबकारी निरीक्षक अब्दुल जावेद, भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान के रामगोपाल ओझा, ज्ञानदीप केयर होम के धर्मचन्द सुवालका, पुलिस विभाग के नटवर पटवा, महिला एवं बाल विकास के सरिता भटनागर, औषधी निरीक्षक दीपाली, चाईल्ड हेल्प लाईन के करण जीनवाल, बाल अधिकारिता विभाग के बजरंग सिंह आदि उपस्थित थे ।

Tags

Next Story