जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया कपासन क्षेत्र का निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया कपासन क्षेत्र का निरीक्षण
X

चित्तौड़गढ़। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन ने मंगलवार को कपासन विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर एसआईआर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने युवाओं से भी एसआईआर कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की अपील की। जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में बूथ विजिट कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कपासन विधानसभा क्षेत्र के मुंगाणा ग्राम के वार्ड नंबर 4 में बीएलओ एवं सुपरवाइजर से तथ्यात्मक जानकारी ली तथा महिला मतदाता जमना देवी का गणना प्रपत्र स्वयं भरवाया। इस दौरान उन्होंने अन्य मतदाताओं से भी इस कार्य में सक्रिय सहयोग की अपील की। भूपालसागर उपखंड अधिकारी कार्यालय में आयोजित सुपरवाइजर एवं बीएलओ की समीक्षा बैठक में रंजन ने कार्य की गति में और तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में उपखंड अधिकारी महेश गागोरिया, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

युवा निभाएं सक्रिय भूमिका

जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने कपासन के आरएनटी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं से संवाद कर एसआईआर कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं अपने गणना प्रपत्र ऑनलाईन करें एवं अन्य मतदाताओं को भी इस कार्य में सहयोग हेतु प्रेरित करें। श्री रंजन ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।

फील्ड में सक्रिय अधिकारी

भदेसर क्षेत्र के भाग संख्या 120 में तहसीलदार शिवसिंह ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं से संवाद कर गणना पत्र वितरण एवं मैपिंग कार्य का निरीक्षण किया। कपासन क्षेत्र के कुनथाना (280), लोहाना (281), उम्मेदपुरा (282) में एआरओ देवगढ़ ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। वहीं, बेगूं ईआरओ अंकित सामरिया द्वारा तहसील कार्यालय गंगरार में तहसीलदार एवं पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में कार्य की समीक्षा की गई।

Tags

Next Story