जिला प्रमुख अहीर एवं प्रधान धाकड़ ने किया पौधरोपण

जिला प्रमुख अहीर एवं प्रधान धाकड़ ने किया पौधरोपण
X

निम्बाहेड़ा।राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे एक वृक्ष मां के नाम अभियान के अंतर्गत सोमवार को निम्बाहेड़ा उपखण्ड के सतखंडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर के मुख्य आतिथ्य एवं पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़ की अध्यक्षता में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

सतखंडा ग्राम में डांगी समाज के नोहरे में पौधरोपण के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्लास्टिक का उपयोग न करने और अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि पेड़ों से मानव जीवन का अस्तित्व है, पेड़ हम सभी के जीवन रक्षक है। पेड़ वायु के तपमान, वर्षा, स्वच्छ वातावरण का आधार है। मानव द्वारा पिछले कई समय से पेड़ों का निरंतर दोहन किया गया है, जिस कारण पेड़ों की संख्या घटने से पृथ्वी पर प्राणियों के जीवन पर जलवायु परिवर्तन का खतरा पनपने लगा है। हम सभी एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए अधिक से पेड़ लगाना आवश्यक है, ताकि पृथ्वी पर जीवन को एक सुरक्षित भविष्य दिया जा सके।

इस अवसर पर उपसरपंच मोहनलाल डांगी, फोखट सिंह, भंवर सिंह, मोहनलाल डांगी, मंगनीराम, लोकेश, शांतिलाल, रमेश आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags

Next Story