श्री सगस बावजी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे जिला प्रमुख, कार्यक्रम में लिया भाग, क्षेत्र में खुशहाली की कामना की

निम्बाहेड़ा। श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर ने चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के समीप स्थित धनेत कलां ग्राम में स्थित श्री सगस बावजी मंदिर पर आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रमुख अहीर ने भगवान1008 सगस बावजी के दर्शन कर क्षेत्र में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
शुक्रवार को जिला प्रमुख अहीर के 1008 सगस बावजी मंदिर पर पहुंचने पर मंदिर समिति एवं ग्रामवासियों की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर धनेतकला के मूलचंद ठाकुर, कैलाश चंद्र भट्ट, अक्षय शर्मा, बाल मुकुंद भट्ट, दुर्गेश शर्मा, कैप्टन शर्मा, सुनील शर्मा, दुर्गेश लोधा, मुरलीधर शर्मा, रतनलाल जोशी, मानक शर्मा, अनिल भट्ट, पवन शर्मा, देवीलाल तेली, सेवक किशन लाल शर्मा, देवकिशन शर्मा आदि कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।