विशेष योग्यजनों की सुविधा हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

चित्तौड़गढ़, । विशेष योग्यजनों (दिव्यांगजनों) के हित में जिला स्तरीय समिति की बैठक बुधवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रतिनिधियों के साथ-साथ मेवाड़ विकलांग सेवा संस्थान, कट्स इंटरनेशनल, श्री सांवलिया बहुउद्देश्यीय विकलांग विद्यालय एवं दिव्यांग सेवा संस्थान जैसी स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
बैठक में निर्वाचन विभाग द्वारा विशेष योग्यजनों को मतदान के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इनमें मतदान केन्द्रों पर रैम्प, व्हीलचेयर, बैठने की समुचित व्यवस्था जैसे प्रावधान शामिल हैं। साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर विशेष योग्यजनों को पोस्टल बैलेट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
यह जानकारी दी गई कि वर्तमान में जिले में कुल 21,785 विशेष योग्यजन मतदाता सूची में पंजीकृत हैं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शेष पात्र दिव्यांगजन के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए विद्यालय स्तर पर क्लस्टर कैंप आयोजित किए जाएंगे।
विशेष योग्यजन ऑनलाइन भी अपना पंजीकरण www.nvsp.in पोर्टल पर अथवा Voter Helpline App के माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करते हुए आवश्यक जानकारी भरकर आवेदन किया जा सकता है।
बैठक में स्वयंसेवी संस्थाओं से अनुरोध किया गया कि वे अधिक से अधिक विशेष योग्यजनों को जागरूक करते हुए उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु प्रेरित करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए कि गत छह माह में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के जो विशेष योग्यजन पंजीकृत हुए हैं, उनकी सूची संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को उपलब्ध कराई जाए।
इसी प्रकार सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को भी निर्देशित किया गया कि 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशन प्राप्त विशेष योग्यजनों की सूची संबंधित अधिकारियों को तत्काल उपलब्ध कराई जाए, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके।
