गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा

चित्तौड़गढ़, । गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होगा। सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री श्री गौतम कुमार दक ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 9:05 बजे मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर परेड निरीक्षण व मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके पश्चात महामहिम राज्यपाल का संदेश वचन, मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन होगा। इसके पश्चात उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पुरस्कार वितरण, व्यायाम एवं जिमनास्टिक प्रदर्शन, सामूहिक नृत्य, झांकी प्रदर्शन के साथ ही राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न होंगे। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे जिंक ग्राउंड में जिला प्रशासन एवं पत्रकार के बीच क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन होगा और सायं 4:30 बजे कलक्ट्रेट परिसर में जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के मध्य वॉलीबॉल मैच होगा ।

पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को सायं 6 बजे इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्राओं द्वारा देशभक्ति, भारतीय संस्कृति सहित विविध विषयों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी।

Next Story