जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता 12 जुलाई को

चित्तौडगढ । जिला नेटबाल चितौडगढके तत्वाधान मे सीनियर जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता पुरूष एवं महिला प्रतियोगिता दिनांक 12-7-2025 से 13-7-2025 को ग्राम सेगवा के स्टेडियम मे आयोजित की जायेगी।
संघ सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि दिनांक 12-7-2025 को सांय 4 बजे प्रतियोगिता आरंभ होगी इसमे चित्तौडगढ जिले के समस्त टीमें नेटबॉल की भाग ले सकेगी। इस हेतु प्रविष्ठी दिनांक 11-7-2025 सांय तक मेरे मोबाईल नं. 9950506893 पर दी जा सकेगी।
संघ के अध्यक्ष इन्द्रप्रकाश वैष्णव ने बताया कि प्रतियोगिता की चयनित पुरूष व महिला नेटबॉल टीम जिले का प्रतिनिधित्व कर दिनांक 25-7-2025 से 27-7-2025 तक आयोजित राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता सीकर मे भाग लेगी। सभी टीमे जो भाग लेगी अपने आयु प्रमाण पत्र व आधार की प्रतिलिपि अवश्यक साथ लेकर आवे।
Tags
Next Story