जिला स्तरीय अनुसूचित जनजाति स्काउट-गाइड व निपुण रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

जिला स्तरीय अनुसूचित जनजाति स्काउट-गाइड व निपुण रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
X

चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में बी.पी. पार्क, किला रोड़ चित्तौड़गढ़ पर 24 से 26 मार्च 2025 तक जिला स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव एवं 24 से 28 मार्च २०२५ तक जिला स्तरीय अनुसूचित जनजाति स्काउट गाइड व निपुण रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविर एवं राज्य पुरस्कार स्काउट-गाइड व रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का

समापन सर्वधर्म प्रार्थना सभा के बाद ध्वजावतरण के साथ हुआ। चन्द्र शंकर वास्तव सी.ओ. स्काउट चित्तौड़गढ़ ने बताया कि राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में दिनांक 24 से २६ मार्च 2025 तक जिला स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव एवं चतुर्थ चरण कब/हीरक पंख बुलबुल जाॅच शिविर का आयोजन शिविर संचालक अखिलेश श्रीवास्तव व सहायक शिविर संचालक आशा वीरवाल के नेतृत्व में 41 कब व 44 बुलबुल ने सहभागिता कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिविर में कब-बुलबुल ने ध्वजारोहण, प्रार्थना, झण्डागीत, नियम, प्रतिज्ञा, वीर गर्जना, विशाल गर्जना, बड़ी सलामी, घेरे के गीत आदि गतिविधियों का आयोजन किया

गया। शिविर के अन्तर्गत कब-बुलबुल ने कविता पाठ, एकल नृत्य, समूह गान, चित्रकला ,चम्मच दौड़, बाधा दौड़, लंगड़ी टांग, मेंढक कूद, बोरा, कूद, संतुलन बनाना,

गुबारे फुलाना प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिविर में प्रशिक्षक दल के रूप में देवकी नन्दन वैष्णव, सुमन बल्दवा, प्राची श्रीवास्तव, , भारती

वर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया। जिला स्तरीय अनुसूचित जनजाति स्काउट/गाइड व निपुण रोवर/रेंजर प्रशिक्षण एवं राज्यपुरस्कार स्काउट/गाइड व रोवर/रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 24 से २८ मार्च 2025 तक जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ पर किया गया। शिविर में संभागियों को स्काउट गाइड आन्दोलन की जानकारी, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, ध्वजगीत, ध्वज शिष्टाचार, बी.पी. सिक्स, योगा, स्काउट गाइड यूनीफार्म, आदर्श वाक्य, बाॅया हाथ मिलाना, सैल्यूट, सीटी व हाथ के संकेत, खोज के चिन्ह, प्राथमिक सहायता, गाॅठे, आपदा प्रबन्धन, दक्षता पदकों की जानकारी, लेशिंग, अनुमान लगाना, सेवाकार्य, हाईक आदि

विषयों का दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। शिविर का संचालन क्रमशः लक्ष्मी लाल आचार्य, सत्य नारायण सोमानी, इन्द्र लाल आमेटा के नेतृत्व में जवान सिंह, दिलीप प्रजापत, प्रेम प्रकाश मीणा, सोहन लाल मेघवाल, पवन माली, शीला दशोरा, काजल, मुस्कान डायर, शिवानी राठौड़, अनीता मीणा, लवीना कुमारी मीणा, कोहिनूर बानू, जनजाति छात्रावास प्रभारी नरेश कुमार रेंगर, चैन सिंह, उषा त्यागी, अनिल वर्मा आदि प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। स्काउट भगत भूल, साॅवरिया लाल गुर्जर, अनुराग आदि सेवायें प्रदान कर रहे है।

Tags

Next Story