विधायक कृपलानी के सानिध्य में डिवाईन के विद्यार्थी देखेंगे 'छावा'

निम्बाहेड़ा। नगर के डिवाईन चाइल्ड पब्लिक स्कूल की ओर से 28 व 29 मार्च को क्रेजी मल्टीप्लेक्स में विद्यार्थियों को लोकप्रिय मूवी 'छावा' दिखाई जाएगी।
प्रबंध निदेशक प्रेम बाहेती ने बताया कि वीरता, कर्तव्य और देशभक्ति के लिए ख्यातनाम मराठा साम्राज्य के शासक छत्रपति सम्भाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म के दो दिवसीय सायंकालीन शो के प्रथम दिन विधायक और पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह, पंस समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, पूर्व अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, कनेरा मण्डल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड़, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरविंद मूंदड़ा आदि की उपस्थिति में विद्यार्थी एवं विद्यालय स्टाफ इस प्रेरक मूवी को देखेंगे।