दीपावली पूजन एवं मिलन समारोह सम्पन्न

दीपावली पूजन एवं मिलन समारोह सम्पन्न
X

निंबाहेड़ा भारत में मजबूती और गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध सड़क निर्माण कंपनी चेतक एंटरप्राइजेज लिमिटेड के निंबाहेड़ा मुख्यालय पेच एरिया परिसर में स्थित कार्यालय पर दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में लक्ष्मी पूजन एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना,निदेशक पूरण आंजना,ध्रुविन आंजना एवं परिवारजनों के साथ मंगलवार प्रातः 11:15 बजे पंडित राजेश जी जोशी ने शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना संपन्न की। पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और आरती के साथ हुआ,जिसमें कंपनी के स्टाफ कर्मचारीगण श्रद्धा भाव से सम्मिलित हुए। आंजना ने अपने व्यवसायिक समूह यू.बी.आंजना ग्रुप की सभी फर्मों के कर्मियों के साथ मां लक्ष्मी जी की आरती उतारी तथा विधि-विधानपूर्वक पूजा कर समस्त कर्मचारियों एवं क्षेत्रवासियों के सुख,समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की।

इस अवसर पर कंपनी के सीएफओ मनोज लोढा,चार्टेड एकाउंटेंट प्रवीण सकलेचा,हिम्मत सुथार तथा यू.बी.रोड लाइन्स,चेतक एंटरप्राइजेज,सर्वोदय माइनिंग,सर्वोदय एग्रीटेक,सर्वोदय पोलिमर्स,ए.सी.सी. माइनिंग,आंजना माइन्स एंड मिनरल्स सहित विभिन्न शाखाओं के स्टाफकर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर क्षेत्र के कांग्रेसजन,जनप्रतिनिधिण,समस्त अग्रिम संगठनों से जुड़े अध्यक्षगण,व्यापारी वर्ग,स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारीगण,शुभचिंतकगण,इष्टमित्रगण, गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Next Story