अग्रिम आदेश तक डॉ दीप्ती चित्रा डूंगरपुर में देगी सेवाएं

By - vijay |28 May 2025 12:10 AM IST
चित्तौडग़ढ़, । संयुक्त निदेशक (जौन) उदयपुर ने एक आदेश जारी कर प्रसूता श्रीमती प्रीति गौरवा/ नरेश कण्डारा, नि० लाडपुरा, माण्डलगढ़, भीलवाडा की सामान्य चिकित्सालय जिला, चित्तौडगढ़ में इलाज के दौरान मृत्यु होने के कारण कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुऐ डॉ० दिप्ती चित्रा स्त्री रोग विशेषज्ञ कार्यालय प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, सामान्य चिकित्सालय जिला, चित्तौडगढ़ तुरंत प्रभाव से अपनी उपस्थिति अग्रिम आदेशों तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डूंगरपुर में देगें।
Tags
Next Story
