नशे में धुत ड्राइवर ने हाईवे से सीधा नाले में उतारा कंटेनर

नशे में धुत ड्राइवर ने हाईवे से सीधा नाले में उतारा कंटेनर
X

गंगरार (ठाकुर सालवी) राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ की ओर जा रहा एक कंटेनर ट्रक जोजरों का खेड़ा टोल क्रॉस करते ही सड़क किनारे बने नाले में जा गिरा।गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई और जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर नशे में पूरी तरह से धुत था, जिसके कारण ये घटना घटी। लोगों ने ये भी बताया कि इससे पहले भी वो लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। सबसे हैरानी की बात तो ये रही कि ट्रक के नाले में गिरने के बाद भी नशे में धुत ड्राइवर वहीं सोता रहा। गंगरार पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है और क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है

Next Story