विधायक कृपलानी के प्रयासों से कई सड़कों के निर्माण कार्यों को मिली प्रशासनिक स्वीकृति

निम्बाहेड़ा।क्षेत्र की आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) एवं वित्त विभाग की सहमति से निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत के लिए 513.85 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। यह समूची स्वीकृति पूर्व यूडीएच मंत्री एवं निंबाहेड़ा विधायक चंद कृपलानी की विशेष अनुशंसा पर संभव हो पाई है।
प्राप्त अनुमोदन के अनुसार भावलिया से मांगरोल वाया लालुखेड़ा मार्ग के एक किलोमीटर हिस्से के सुधार के लिए 58 लाख रुपए, जावद फाटक (मांगरोल) से रूपजी का खेड़ा तक 2.70 किमी सड़क निर्माण के लिए 122 लाख रुपए तथा कृपारामजी खेड़ी में लक्ष्मीचंद के खेत से बालाजी मंदिर तक 1.60 किमी सड़क निर्माण के लिए 82 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार चरलिया से मेवासा की ढाणी तक बनने वाली 1.80 किमी सड़क के लिए 82 लाख रुपए तथा कनेरा से पटियार तक 1.50 किमी सड़क के लिए 68 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
इसके साथ ही नवाबपुरा मैनरोड से गंगाघाटी महादेव तक 0.75 किमी लंबे मार्ग के निर्माण के लिए 25 लाख रुपए, फलवा से आड़े रास्ते तक 1.50 किमी लंबे डामरीकरण (नॉन पेचेबल) कार्य के लिए 30 लाख रुपए तथा नया खेड़ा से खेराबाद तक आधा किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 15 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त मैनरोड पर एक किलोमीटर लंबे नाले के निर्माण के लिए 31.85 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी हुई है।
विधायक कृपलानी ने बताया कि ये सभी सड़कें लंबे समय से मरम्मत और निर्माण की प्रतीक्षा में थीं। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के निवासियों द्वारा लगातार रखी जा रही मांगों को ध्यान में रखते हुए इन कार्यों की अनुशंसा की गई थी। उन्होंने कहा कि स्वीकृतियां मिलने से न केवल ग्रामीण मार्ग बेहतर होंगे बल्कि खनन प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन भी सुगम बनेगा और विकास कार्यों को गति मिलेगी।
विधानसभा क्षेत्र में डीएमएफटी से इन स्वीकृतियों के जारी होने पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पंस प्रधान बगदीराम धाकड़, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, कनेरा मण्डल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड़, सहित जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों ने निंबाहेड़ा के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए विधायक कृपलानी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
