एकल अभियान का पांच दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण शिविर विजयपुर में प्रारंभ

एकल अभियान का पांच दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण शिविर विजयपुर में प्रारंभ
X

चित्तौड़गढ़ । सामाजिक संगठन एकल अभियान जो की पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से समाज परिवर्तन का काम कर रहा है, का पांच दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण सिविर निकटवर्ती कस्बे विजयपुर में प्रारंभ हुआ यह जानकारी देते हुए एकल अभियान के जिला संगठन मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष एकल अभियान के आचार्य का प्रशिक्षण वर्ग होता है इसी क्रम में इस बार विजयपुर गांव में यह प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ हुआ।

पांच दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के धर्मपाल गोयल, एकल ग्राम उत्थान हेड मनोज वैष्णव, हल्दीघाटी भाग अध्यक्ष देवीलाल गाडरी तथा प्रभाव P7 के गतिविधि पालक मनोहर लाल ने भारत माता के समक्ष दीप प्रवजलन कर वर्ग का शुभारंभ किया, जिसमें चित्तौड़ जिले के 60 से अधिक आचार्य बहने और भाई प्रशिक्षण लेंगे तथा 20 प्रबंधक निरंतर अपनी सेवाएं देंगे कठोर दिनचर्या प्रातः 4 बजे से लगाकर रात्रि 10 बजे तक विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण होगा। इसके उपरांत उपस्थित आचार्य ने विजयपुर बस स्टेशन पर भगवान श्री राम लल्ला की रात में भव्य महा आरती की तथा रथ सहित भगवान को गांव भ्रमण कर भारत माता की जय और सत्य सनातन धर्म की जय के नारों के साथ गांव भ्रमण किया, इसके उपरांत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संभाग अध्यक्ष गोयल ने प्रशिक्षण वर्ग का महत्व बताते हुए कहा कि सभी आचार्य अपने ग्रस्त जीवन का, अपने विद्यार्थी जीवन का 7 दिन तक त्याग कर इस कठोर दिनचर्या का पालन कर रहे हैं, उन्होंने अधिक से अधिक सीखने का आह्वान करते हुए 2026 जोकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना का शोभा वर्ष है मैं भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाने का आह्वान किया तथा समाज परिवर्तन के पांच परिवर्तन के विषय पर प्रकाश डाला, मनोज वैष्णव ने एकल अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की, साथ ही भाग अध्यक्ष देवीलाल ने समाज में एक़ल की भूमिका पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में एकल अभियान के दुदाराम,श्याम, महिपाल सिंह, दिनेश भील, पंकज धाकड़, गोपाल कच्छावा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags

Next Story