चित्तौड़गढ़ में 13 नवंबर को पांच घंटे बिजली बंद रहेगी, प्रताप नगर फीडर से जुड़े क्षेत्र प्रभावित

X
By - vijay |12 Nov 2025 5:12 PM IST
चित्तौड़गढ़। आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते 13 नवंबर 2025 को प्रताप नगर 11 केवी फीडर से जुड़े कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी। सहायक अभियंता विमल कुमार सिंह (प.व.स.-I) अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चित्तौड़गढ़ ने बताया कि यह शटडाउन सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक रहेगा।
इस अवधि में कुम्भा नगर, हाउसिंग बोर्ड कुम्भा नगर, उपभोक्ता कार्यालय के पास स्थित सिविल लाइन, सब्जी मंडी कुम्भा नगर, कुम्भा नगर पानी की टंकी क्षेत्र, बीएसएनएल कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि में आवश्यक विद्युत कार्यों की पूर्व तैयारी कर लें और सहयोग बनाए रखें। रखरखाव कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति को पूर्ववत बहाल कर दिया जाएगा।
Next Story
