रोजगार सहायता शिविर 29 अगस्त को

चित्तौडगढ / जिला प्रशासन व जिला रोजगार कार्यालय, एवं महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,चित्तौडगढ के संयुक्ततत्वावधान में 29 अगस्त 2025, शुक्रवार को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महा विद्यालय, प्रताप नगर,चौराहा, उदयपुर रोड, चित्तौडगढ में प्रातः 11 से 3 बजे तक एक दिवसीय त्रैमासिक रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जायेगा
रोजगार अधिकारी नें बताया कि रोजगार सहायता शिविर में निजी क्षैत्र के कुल 20-25 से अधिक कंपनियों के अलावा स्थानीय नियोजक द्वारा उपस्थित बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार लेकर मौके पर ही विभिन्न पदों पर रोजगार का प्रारम्भिक अवसर प्रदान किया जायेगा।
उक्त शिविर में 18 वर्ष से 35 वर्ष के युवा जो, निजी क्षैत्र में कार्य करने की इच्छा रखते है, उनके लिए रिक्तियां उपलब्ध है, योग्यता-सेकन्डरी,सीनीयर सेकन्डरी, स्नातक, स्नोतकोत्तर, सभी व्यवसाय मे आईटीआई पास, डिप्लोमा /बीटेक/एमबीए इत्यादि भाग ले सकते है।
इच्छुक युवा अपनी योग्यताओं के मूल दस्तावेज ,पैनकार्ड/आधार कार्ड/वोटरआईडी/ राशन कार्ड /मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपेर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र (ैब्ध्ैज्ध्व्ठब् के लिए लागूद्ध इत्यादि की फोटो कॉपी एवं सीवी या रिज्यूम साथ लेकर आवें।
