सांसद खेल महोत्सव 2025 में उमड़ा जोश, एराल में शुरू हुआ पंचायत स्तरीय खेल उत्सव

चित्तौड़गढ़ — गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, एराल के खेल मैदान में ग्राम पंचायत स्तरीय सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों और ग्रामीण जनों का उत्साह देखने लायक था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री हर्षवर्धन सिंह रूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कमलेश पुरोहित (पूर्व चेयरमैन, भूमि विकास बैंक), घीसुलाल (पंचायत समिति प्रतिनिधि), गौरव त्यागी (विधानसभा संयोजक), भंवर सिंह (खरड़ी बावड़ी पंचायत समिति प्रतिनिधि) और शिवलाल शर्मा (मंडल संयोजक) मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का संयोजन धमेन्द्र तथा सहसंयोजन राजेश धाकड़ द्वारा किया गया। दोनों ने पूरे आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के साथ टीम गठन और मैच संयोजन में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ एराल पंचायत के प्रधानाचार्य घनश्याम जाजपुरा ने की। उन्होंने स्वागत उद्बोधन में बताया कि इस आयोजन में कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट और रस्साकसी की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
मंचासीन अतिथियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की थीम “खेलेगा भारत, बढ़ेगा भारत” को साकार करने के लिए सांसद सी.पी. जोशी द्वारा शुरू किए गए सांसद खेल महोत्सव की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन ग्रामीण युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने का एक बड़ा कदम है।
पूरे एराल परिक्षेत्र से खिलाड़ियों ने इन खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। दिनभर चले मुकाबलों में मैदान में खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। खेलों के माध्यम से युवाओं में एकजुटता, टीम भावना और प्रतिस्पर्धा का अनोखा संदेश देखने को मिला।
