बरसाती जल की एक-एक बून्द है कीमती, जल मितव्ययता एवं संग्रहण पर रखें ध्यान- कृपलानी
निम्बाहेड़ा। प्रदेश में इस बार मानसूनी बारिश से जलाशयों में जल की अच्छी आवक हुई है, इससे सुख समृद्धि एवं खुशहाली के साथ चहुमुखी विकास होगा। राज्य सरकार द्वारा जल झूलनी एकादशी पर जलाशयों पर राजस्थान जल महोत्सव-2024 के अभिनव पहल के तहत चित्तौड़गढ़ जिले में ग्राम, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर जलाशयों पर जल महोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए, वहीं जलाशयों पर अतिथियों द्वारा विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई।
इसी क्रम में निम्बाहेड़ा ब्लॉक स्तरीय जल महोत्सव का आयोजन पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में गम्भीरी बांध पर किया गया। यहां समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने की एवं पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, जिप सदस्य एवं भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री गब्बर सिंह अहीर, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, कनेरा मण्डल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड़, तहसीलदार गोपाल जीनगर, विकास अधिकारी विशाल सिपा, जिप सदस्य प्रतिनिधि गणेश धाकड़ विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक कृपलानी सहित अतिथियों ने गभीरी बांध की पूजा-अर्चना की।
समारोह के आरम्भ में ग्रामवासियों द्वारा अतिथियों का उपरना ओढाकर स्वागत किया ततपश्चात स्वागत उद्बोधन देते हुए विकास अधिकारी विशाल सिपा ने राजस्थान सरकार द्वारा मनाए जा रहे जल महोत्सव-2024 के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
समारोह के मुख्य अतिथि एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि राज्य सरकार ने जल झूलनी एकादशी पर इस बार इंद्रदेव की कृपा से हुई अच्छी वर्षा के कारण प्रदेश के सभी जलाशय पानी से लबालब भरे हुए है उसकी पूजा-अर्चना का कार्यक्रम रख कर एक अनूठी शुरुआत की है एवं ईश्वर के प्रति आस्था प्रकट की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी जल के महत्व को समझते हैं, लेकिन युवा पीढ़ी को आज के दिन यह संकल्प लेना है कि वे बरसाती जल का एक-एक बूंद का संग्रहण करेंगे एवं आने वाली पीढ़ी के लिये जल को बचाएगें। विधायक कृपलानी ने कहा कि जल की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता किसी भी क्षेत्र के विकास की नींव होती है। जल की उपलब्धता से क्षेत्र ही नहीं अपितु सम्पूर्ण प्रदेश के आर्थिक विकास की परिकल्पना पूर्ण होती है।
पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए उपस्थित ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें जल के महत्व को समझ कर उसका जरुरत के हिसाब से उपयोग करना है तभी हम जल को बचा पाएगें। उन्होंने अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर इस धरती को हराभरा बनाने की सीख दी।
पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़ ने कहा कि राज्य में जैसे राजा का राज होता है, प्रजा भी वैसी होती है। पिछले कुछ वर्षों से राज्य में अल्पवर्षा हो रही थी, वहीं इस बार क्षेत्र ही नही अपितु पूरे राज्य में बहुत अच्छी वर्षा हुई है, जिसके चलते राज्य सरकार पूरे राज्य में जल महोत्सव मना रही है।
समारोह के आरम्भ में स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। अंत में विधायक कृपलानी ने जल संरक्षण की शपथ दिलाई तथा सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राधेश्याम जाट ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन पूर्वी मण्डल उपाध्यक्ष विनोद धाकड़ ने किया।
इस अवसर पर उंखलिया सरपंच ओंकार लाल धाकड़, मण्डल महामंत्री शैलेन्द्र पाटीदार, जीएसएस अध्यक्ष शंभूलाल धाकड़, लोकेश धाकड़, हरीश धाकड़, अर्जुन पुष्करणा, विनोद पुष्करणा, मधुसूदन पालीवाल, शोभालाल जाट, विकास राठी, शिवलाल धाकड़, बाबूलाल धाकड़, नगेन्द्रपाल जीनगर, बाबूलाल मीणा, प्रकाश गायरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सहित जनप्रतिनिधिगण, मातृशक्ति, स्कूली विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।