आबकारी विभाग का अवैध शराब पर प्रहार: निंबाहेड़ा के गांवों में भट्टियां ध्वस्त, 2200 लीटर वॉश किया नष्ट

आबकारी विभाग का अवैध शराब पर प्रहार: निंबाहेड़ा के गांवों में भट्टियां ध्वस्त, 2200 लीटर वॉश किया नष्ट
X

निम्बाहेड़ा । प्रदेशभर में अवैध शराब के सौदागरों के खिलाफ आबकारी विभाग ने एक बार फिर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के दिशा-निर्देशों पर राजस्थान में साल 2025 का तीसरा विशेष निरोधात्मक अभियान पूरे वेग के साथ जारी है, जिसके तहत निंबाहेड़ा के ग्रामीण अंचलों में विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है।

प्रदेश में 15 दिसंबर से शुरू हुए इस महीने भर के अभियान के तहत चित्तौड़गढ़, बेगू, निंबाहेडा, डूंगला के संयुक्त आबकारी निरोधक दल ने निंबाहेड़ा उपखंड के कदमाली, धीनवा और ऊंचा गांवों में योजनाबद्ध तरीके से एक साथ दबिश दी। टीम की इस अचानक कार्रवाई से अवैध शराब निर्माताओं में हड़कंप मच गया।

कार्रवाई के दौरान कदमाली गांव में एक मकान के भीतर अवैध रूप से संचालित चूल्हा-भट्टी और शराब बनाने के उपकरणों के साथ 10 बोतल हथकड़ शराब बरामद की गई। इसी गांव में एक अन्य स्थान पर छापेमारी कर 6 बोतल शराब और जब्त की गई। विभाग ने मौके पर मुस्तैदी दिखाते हुए करीब 2200 लीटर कच्ची शराब (वॉश) को मौके पर ही बहा दिया और अवैध रूप से चल रही 8 भट्टियों को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान दो अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है।

आबकारी विभाग का स्पष्ट संदेश है कि 15 जनवरी तक चलने वाले इस सघन अभियान के जरिए न केवल राजस्व की हानि रोकी जाएगी, बल्कि अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री के नेटवर्क को भी पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा। विभाग की इस निरंतर कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध कारोबारियों में खौफ का माहौल है।

Tags

Next Story