540 किसानों को बांटे किसान आईडी कार्ड

निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा ब्लॉक की कोटड़ी कलां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 9 वीं कक्षा की प्रतिभावान छात्राओं को पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य में साइकिलों का वितरण किया गया। समारोह की अध्यक्षता पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शक्तावत ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच पारस जैन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आरम्भ में प्रधानाध्यापक कुलदीप चौधरी के नेतृत्व में विद्यालय के स्टाफकर्मियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने कहा कि राजस्थान सरकार की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के माध्यम से प्रतिभावान छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए उनकी पहुंच को सुगम बनाने की दिशा में सराहनीय पहल है। साइकिल से छात्राओं को स्कूल आने-जाने में आसानी होगी, जिससे उनकी पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी।
इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र के 540 किसानों को आई कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर उप सरपंच गोपाल गायरी, नारायण सिंह, ओम प्रकाश बैरागी, अर्जुन मेघवाल, जगदीश तेली, विनोद धाकड़, राधेश्याम धाकड़, पूरणमल कुम्हार, गोपाल मीणा, छत्रपाल, सुशीला मीणा, सुमित्रा वर्मा, राकेश मीणा, नवीन यादव, मनीष कुमार सहित विद्यालय विकास समिति के सदस्य एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भूरालाल तेली ने किया।