खरीफ फसल की बुवाई में जुटे काश्तकार

खरीफ फसल की बुवाई में जुटे काश्तकार
X

चित्तौड़गढ़ | भादसोड़ा क्षेत्र में मानसून की पहली बारिश के बाद किसान खरीफ फसल की बुवाई में जुट गए हैं। बारिश के बाद किसान अपने खेतों में ट्रैक्टर और हल लेकर पहुंचे। मक्का, सोयाबीन सहित अन्य खरीफ फसलों की बुवाई में जुटे हैं। भादसोड़ा खेड़ा निवासी काश्तकार मोहन लाल सुथार ने बताया कि इस बार क्षेत्र में मक्का की बुवाई अधिक हो रही हैं।

Tags

Next Story