यूरिया की किल्लत से जूझ रहे किसान


चित्तौड़गढ़ |डॉ. अंबेडकरवादी जनक्रांति मंच के प्रदेश महासचिव एडवोकेट गोपाल सालवी सुरजना ने बताया कि यूरिया खाद की किल्लत से किसानों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं है और निजी दुकानदार महंगे दामों पर बेच रहे हैं। ऐसे में किसानों को यूरिया खाद की नितांत आवश्यकता है।प्रशासन से यूरिया खाद की बिक्री में मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है।

इस किल्लत के मुख्य कारण अत्यधिक मांग, आपूर्ति कुप्रबंधन, और कुछ क्षेत्रों में कालाबाजारी हैं।

अगर खाद समय पर नहीं मिलेगा खेती खराब हो सकती है। उसका असर फसल के उत्पादन पर भी पड़ेगा। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी खाद उपलब्ध कराने में नाकाम रहे हैं

प्रशासन जल्द से जल्द खाद की व्यवस्था सुनिश्चित करे।

Next Story