रबी 2025-26 की अधिसूचित फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक करवा सकेंगे किसान



चित्तौड़गढ़ । किसानों को प्राकृतिक आपदाओं एवं प्रतिकूल मौसम से होने वाले फसल नुकसान से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी 2025-26 की अधिसूचित फसलों के लिए बीमा आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगी।

संयुक्त निदेशक (कृषि विस्तार) दिनेश कुमार जागा ने बताया कि जिले में यह योजना अधिकृत बीमा कंपनी Agriculture Insurance Company of India Limited के माध्यम से संचालित की जा रही है। जिले की सभी तहसीलों के ऋणी, गैर-ऋणी एवं बटाईदार किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आवेदन की सुविधा बैंक शाखाओं, जन सेवा केंद्रों एवं फसल बीमा ऐप के माध्यम से उपलब्ध है।

गैर-ऋणी किसानों के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति एवं डिजिटल सिग्नेचर युक्त स्व-प्रमाणित जमाबंदी, (जहां भूमि अभिलेख डिजिटाइज नहीं हैं, वहां पटवारी/गिरदावर/तहसीलदार द्वारा सत्यापित नवीनतम जमाबंदी की नकल) एवं स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र, जिसमें खसरा संख्या अनुसार बोई गई फसल का नाम, बुवाई क्षेत्रफल एवं खातेदार का विवरण अंकित हो दस्तावेज आवश्यक है।

ऋणी किसानों द्वारा बीमित फसल में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की सूचना संबंधित बैंक शाखा को देने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।

किसानों की सहायता हेतु भारत सरकार द्वारा कृषक रक्षक पोर्टल के साथ हेल्पलाइन नंबर 14447 एवं व्हाट्सएप चैट नंबर 7065514447 जारी किए गए हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत वर्षा, तापमान, आर्द्रता जैसी मौसमीय विषमताओं, प्राकृतिक आपदाओं एवं कीट प्रकोप से होने वाली संभावित फसल क्षति पर बीमा सुरक्षा प्रदान की जाती है।

योजना के तहत रबी फसलों के लिए: 1.5 प्रतिशत, खरीफ फसलों के लिए: 2 प्रतिशत एवं वार्षिक वाणिज्यिक एवं बागवानी फसलों के लिए: 5 प्रतिशत प्रीमियम दरें निर्धारित हैं।

कृषि विभाग ने जिले के सभी किसान भाइयों से अपील की है कि वे समय रहते अपनी फसलों का बीमा अवश्य करवाएं, ताकि किसी भी प्रतिकूल मौसम अथवा प्राकृतिक आपदा की स्थिति में उन्हें बीमा कवर का लाभ मिल सके।

Next Story