कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्राएँ 31 जनवरी तक राज किसान साथी पोर्टल पर प्रोत्साहन राशि हेतु करें आवेदन

चित्तौड़गढ़। कृषि विभाग की राज्य योजना के अंतर्गत कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन राज किसान साथी पोर्टल पर 31 जनवरी 2026 तक किए जा सकेंगे।

संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) दिनेश कुमार जागा ने बताया कि कृषि विषय के साथ सीनियर सैकेंडरी (11वीं एवं 12वीं) कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को 15 हजार रुपये प्रतिवर्ष, कृषि स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययनरत छात्राओं को 25 हजार रुपये प्रतिवर्ष तथा कृषि विषय में पीएचडी कर रही छात्राओं को 40 हजार रुपये प्रतिवर्ष की प्रोत्साहन राशि देय है।

उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। आवेदन के समय छात्राओं को अपनी पिछली कक्षा की अंक तालिका एवं राजस्थान के मूल निवासी होने का प्रमाण-पत्र पोर्टल पर अपलोड करना होगा। आवेदन में अध्ययनरत कक्षा का वर्ष सही रूप से अंकित किया जाना आवश्यक है।

संस्था प्रधान को देना होगा ऑनलाइन प्रमाण-पत्र

संयुक्त निदेशक ने बताया कि छात्राओं को जनाधार के माध्यम से राज किसान साथी पोर्टल पर पंजीकरण करने के पश्चात संबंधित विद्यालय अथवा महाविद्यालय द्वारा आवेदन का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। सत्यापित आवेदन संयुक्त निदेशक कृषि कार्यालय को भेजा जाएगा।

इस प्रक्रिया के अंतर्गत संस्था प्रधान द्वारा यह प्रमाणित करना अनिवार्य होगा कि संबंधित छात्रा वर्तमान में किस कक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत है, उसने उसी कक्षा में पुनः प्रवेश लिया है तथा वह अनुत्तीर्ण नहीं हुई है। यह प्रमाण-पत्र संस्था प्रधान द्वारा ऑनलाइन जारी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत संस्था प्रधान को 31 मार्च से पूर्व छात्राओं का ई-साइन युक्त प्रमाण-पत्र पोर्टल पर भेजना अनिवार्य है।

Next Story