इक्यावन करोड़ सत्ताईस लाख तीस हजार एक सौ बारह रुपये निकले

इक्यावन करोड़ सत्ताईस लाख तीस हजार एक सौ बारह रुपये निकले
X

चित्तौड़गढ़ मेवाड़ स्थित कृष्णधाम श्री सांवलियाजी सेठ मंदिर में इस बार भक्तों की आस्था का ऐसा प्रवाह देखने को मिला कि भंडार ने अपने सभी पुराने रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए। गुरुवार को छठे और अंतिम राउंड की गिनती पूरी होते ही कुल चढ़ावे का आंकड़ा इक्यावन करोड़ सत्ताईस लाख तीस हजार एक सौ बारह रुपये पर पहुंच गया। यह पहली बार है जब मंदिर भंडार की जमा राशि ने पचास करोड़ का आंकड़ा पार किया है।


इस बार भक्तों ने केवल मंदिर में आकर ही नहीं, बल्कि ऑनलाइन माध्यमों से भी बड़ी संख्या में दान भेजा। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से दस करोड़ बावन लाख उन्यासी हजार पांच सौ उनहत्तर रुपये प्राप्त हुए, जो पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक है। मंदिर प्रशासन के अनुसार डिजिटल माध्यम से बढ़ती भक्ति एक नया रुझान बनकर उभर रही है।

नकद गिनती के साथ ही गुरुवार को सोना और चांदी का तौल भी किया गया। कुल दो सौ सात किलो सात सौ तिरानवे ग्राम चांदी और बारह सौ चार ग्राम चार मिलीग्राम सोना प्राप्त हुआ। इसमें भंडार से छियासी किलो दो सौ ग्राम और भेंट कक्ष से एक सौ इक्कीस किलो पांच सौ तिरानबे ग्राम चांदी शामिल है। सोने में भंडार से नौ सौ पचासी ग्राम और भेंट कक्ष से दो सौ उन्नीस ग्राम चार सौ मिलीग्राम सोना मिला।

मंदिर प्रशासन ने बताया कि इस वर्ष आए अभूतपूर्व चढ़ावे से विभिन्न सेवाओं और विकास कार्यों में गति लाई जाएगी।

Next Story